कुल्लू |
Kullu News : शिमला जिले के रामपुर डिपो की एक बस अनियंत्रित होकर सडक के किनारे पर लटक गई। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर की बस संख्या एचपी06-8196 जो अपने रूट पोखरी से आनी वापिस जा रही थी, कंडाधार से लगभग 100 मीटर पिछे बस अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई।
हादसे के दौरान बस में तकरीबन 26 सवारियां बैठी थी जो आनी आ रही थी। हादसे में किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं पहुंची है और सभी सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार बस अनियंत्रित होकर सडक पर ही रुक गई जिस वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया और बस में बैठी सवारियों की जान बाल-बाल बच गई। हादसे के पीछे की वजह क्या रही इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीँ आनी इस घटना को लेकर आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार ने अपने सोशल मीडिया से जानकारी देते हुए बताया कि “आज सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर की बस संख्या एचपी-06 8196 जो अपने रूट पोखरी से आनी वापिस जा रही थी, कंडाधार से लगभग 100 मीटर पिछे बस अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई। बस में तकरीबन 26 सवारियां बैठी थी जो आनी आ रही थी । किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं पहुंची है और सभी सुरक्षित है। बस अनियत्रिंत होने की वजह पर हमने विभागीय अधिकारीयों को पूरी छानबीन करने के आदेश दिए हैं। भविष्य में कोई दुर्घटना ना घटे इसके लिए अधिकारियों को पहले से ही सचेत होने के आदेश दिए हैं। भगवान की कृप्पा से एक बड़ा हादसा होने से टल गया और बस में बैठी सवारियां बाल – बाल बच गई ।”
Iphone 16 Series Design: जाने iPhone 16 सीरीज की लॉन्च डेट, ऐसे दिखेंगे iPhone 16 और iPhone 16 Pro