कुल्लू |
Kullu News : शिमला जिले के रामपुर डिपो की एक बस अनियंत्रित होकर सडक के किनारे पर लटक गई। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर की बस संख्या एचपी06-8196 जो अपने रूट पोखरी से आनी वापिस जा रही थी, कंडाधार से लगभग 100 मीटर पिछे बस अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई।

Iphone 16 Series Design: जाने iPhone 16 सीरीज की लॉन्च डेट, ऐसे दिखेंगे iPhone 16 और iPhone 16 Pro