Manali Murder Update: मनाली के अलेउ क्षेत्र में होटल के सहायक प्रबंधक सुभाष चंद की हत्या के मामले में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल मामले की जांच में पुलिस को पता चला है कि सुभाष की हत्या की साजिश उसकी पत्नी रेखा, उसके साढ़ू राजीव कुमार, और उनके दोस्त बीरबल ने मिलकर रची थी। पुलिस ने इस मामले में अब मृतक की पत्न्नी रेखा को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू, डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने प्रेस वार्ता में बताया कि सुभाष चंद की हत्या की योजना रेखा और राजीव के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के चलते बनाई गई थी। दोनों ने मिलकर सुभाष को रास्ते से हटाने के लिए बीरबल की मदद से हत्या की योजना बनाई।
बीते 31 जुलाई की रात जब सुभाष चंद ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे, तब राजीव और बीरबल ने बेसबॉल स्टिक से उनके सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छिपाने का प्रयास किया गया। इस मामले में पुलिस ने हत्या और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजीव और बीरबल के बयान आपस में मेल नहीं खा रहे थे, जिससे हत्या की आशंका पुख्ता हुई। गहन पूछताछ और फोन कॉल डिटेल्स के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। रेखा को भी अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और उसे रिमांड पर लिया जाएगा।
पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया था। डीएसपी मनाली केडी शर्मा की अगुवाई में दो टीमों ने काम किया, जबकि एक टीम ने साइबर सेल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई बेसबॉल स्टिक और सुभाष का टूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
बता दे कि 1 अगस्त को सुभाष चंद का शव अलेउ में बरामद हुआ था। शव की पहचान के बाद पुलिस ने राजीव कुमार और बीरबल को गिरफ्तार किया था। अब सुभाष की पत्नी रेखा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
- Best Mehndi Designs: अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाएं इन बेहतरीन मेहंदी डिज़ाइन के साथ
- Neeraj Chopra Olympics 2024: पहले ही प्रयास में नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए किया क्वालिफाई..! विनेश फोगाट को लेकर कही ये बात
- Cow Slaughter Case in Kullu: कुल्लू में गोवंश मारने का मामला, मामला दर्ज
-
Murder in Manali: सनसनीखेज हत्याकांड! पुलिस ने चंद घंटों में खोला राज, साडू व दोस्त गिरफ्तार