कुल्लू | 16 सितम्बर
वन विभाग द्वारा आज पीज से कायसधार तक लगभग 7 किलोमीटर ब्राइडल पाथ पर ई कार्ट का सफल ट्रायल किया गया। ब्रिटिश काल मे पर्वतारोहण के शौकीनों के लिए बनाये गईं इस ब्राइडल पाथ का वन विभाग द्वारा उन्नयन कर इसे ई कार्ट चलाने योग्य बनाया गया है।
कुल्लू: ईको पर्यटन के तहत पीज से काईसधार तक चलेगी ई कार्ट

