Kullu News: मनाली विंटर कार्निवल (Manali Winter Carnival) की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान हत्या की एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कार्निवल के दौरान नगर परिषद कार्यालय के पास एक युवक की गला रेतकर हत्या (Manali Youth Murder) कर दी गई। युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, मनुरंगशाला में चल रहे विंटर कार्निवल के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद कार्यालय के समीप दर्शकदीर्घा में यह घटना हुई। वशिष्ट निवासी दक्ष नामक युवक पर किसी ने अचानक बोतल से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी और एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। एसपी गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि हत्या के लिए बोतल का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
घटना के बाद अस्पताल में ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। गुरुवार सुबह विधायक भुवनेश्वर गौड़, एसडीएम रमण कुमार शर्मा और डीएसपी केडी शर्मा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
हत्या के बाद हालात का जायजा लेने पहुंचे एसपी
वहीँ मौके पर पहुंचे कुल्लू डॉ गोकुल चंद्र कार्तिकेयन ने बताया कि बुधवार रात के समय मनु रंगशाला में दो युवकों के बीच पहले बहस हुई और उसके बाद एक युवक ने शीशे की बोतल से मृतक युवक के गले पर वार किया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक घण्टे के भीतर ही आरोपित का पता लगा लिया और थोड़ी देर बाद उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है। अगर इस मामले में किसी और की भी संलिप्तता पाई गई तो उस पर भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवाल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है। तीन डॉक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। इस दौरान मजिस्ट्रेट अस्पताल में मौजूद रहे।
पुलिस ने भरतीय न्याय सहिंता 103 एक और 35 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस की टीम आरोपित युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि आखिर किन कारणों के कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।
- GEMS एजुकेशन ने स्कूल ऑफ रिसर्च एंड इनोवेशन के साथ दुनिया के बेहतरीन स्कूलों में से एक की शुरुआत की
- Deva के लिए शूट हुए हैं कई क्लाइमैक्स, इनसाइडर ने बढ़ाया फाइनल वर्जन को लेकर सस्पेंस.!
- Vekhan Nu Song: हीरिये’ की डायरेक्टर तानी तनवीर ने अपने नए सॉन्ग ‘वेखनू’ का किया ऐलान!
- Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा ने अपने नाम की बिग बॉस 18 की ट्रॉफी..!
- EPFO Rule: ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए खत्म होंगे ऑफिस के चक्कर, खुद से करें यह बदलाव..!
- Parade of Planets: 396 साल बाद आसमान में एक लाइन में दिखेंगे 6 ग्रह, जानें कब दिखेगा ये दुर्लभ नजारा..?
- ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने कसौली की वादियों में बने इस पांच सितारा रिजॉर्ट में बेहद गोपनीय तरीके से की शादी..!
-
Himachal News: कसौली में 200 करोड़ की बेनामी संपत्ति होगी सरकार के अधीन, 42 बीघा भूमि पर सरकार का कब्जा तय..!
-
Kullu News: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तांदी गांव में आगजनी से प्रभावित लोगों से की मुलाकात..!