Document

Kullu News: मनाली विंटर कार्निंवल में युवक की हत्या, काँच की बोतल से गला रेतकर उतारा मौत के घाट..!

Kullu News: मनाली विंटर कार्निंवल में युवक की हत्या

Kullu News: मनाली विंटर कार्निवल (Manali Winter Carnival) की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान हत्या की एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कार्निवल के दौरान नगर परिषद कार्यालय के पास एक युवक की गला रेतकर हत्या (Manali Youth Murder) कर दी गई। युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

kips

जानकारी के अनुसार, मनुरंगशाला में चल रहे विंटर कार्निवल के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद कार्यालय के समीप दर्शकदीर्घा में यह घटना हुई। वशिष्ट निवासी दक्ष नामक युवक पर किसी ने अचानक बोतल से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी और एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। एसपी गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि हत्या के लिए बोतल का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

घटना के बाद अस्पताल में ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। गुरुवार सुबह विधायक भुवनेश्वर गौड़, एसडीएम रमण कुमार शर्मा और डीएसपी केडी शर्मा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

 

हत्या के बाद हालात का जायजा लेने पहुंचे एसपी

वहीँ मौके पर पहुंचे कुल्लू डॉ गोकुल चंद्र कार्तिकेयन ने बताया कि बुधवार रात के समय मनु रंगशाला में दो युवकों के बीच पहले बहस हुई और उसके बाद एक युवक ने शीशे की बोतल से मृतक युवक के गले पर वार किया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक घण्टे के भीतर ही आरोपित का पता लगा लिया और थोड़ी देर बाद उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है। अगर इस मामले में किसी और की भी संलिप्तता पाई गई तो उस पर भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवाल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है। तीन डॉक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। इस दौरान मजिस्ट्रेट अस्पताल में मौजूद रहे।

पुलिस ने भरतीय न्याय सहिंता 103 एक और 35 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस की टीम आरोपित युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि आखिर किन कारणों के कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।

Prajasatta News Desk

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Latest Stories

Watch us on YouTube