Valentine Day 2025 Gifts: इन बेहतरीन गैजेट्स से पार्टनर को करें खुश!

Photo of author

Tek Raj


Valentine Day 2025 Gifts: इन बेहतरीन गैजेट्स से पार्टनर को करें खुश!

Valentine Day 2025 Gifts under 3000: दुनियाभर में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। हर तरफ प्यार का माहौल बना हुआ है। पार्टनर एक दूसरे को खुश करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इस दिन स्पेशल करने के अलावा सही गिफ्ट्स को चुने बिना प्यार करने वालों का दिन पूरा नहीं हो सकता है।

kips600 /></a></div><div><p>लाल गुलाब और बेहतरीन गिफ्ट्स <strong>(<a href=Valentine Day 2025 Gifts) के साथ ये दिन और भी ज्यादा खास हो सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे बेहतरीन गैजेट्स लेकर आए हैं जो 3000 रुपये के अंदर आते हैं और गिफ्ट के तौर पर देने के लिए बेस्ट है। आइए वैलेंटाइन डे पर कुछ गैजेट्स गिफ्ट्स (Valentine Day 2023 Gadgets Gifts) के बारे में जानते हैं।

Fire-Boltt Gladiator Smartwatch

एडवांस्ड ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच में दमदार डायल और सेगमेंट का सबसे बड़ा 1.96 इंच का एचडी डिस्प्ले है। 123 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आने वाला फायर-बोल्ट ग्लैडिएटर असल में सबसे अच्छा गिफ्ट हो सकता है। अपने पार्टनर को आप वैलेंटाइन डे पर तोहफे के रूप में दे सकते हैं। इसमें पावरफुल इनबिल्ट स्पीकर्स हैं जो यूजर्स को चलते-फिरते कॉल करने में सक्षम बनाता है।

फुल चार्जिंग पर इसका इस्तेमाल 7 दिनों तक किया जा सकता है। ये स्मार्टवॉच क्विक चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है और सिर्फ 10 मिनट के चार्जिंग टाइम में करीब 24 घंटे तक काम कर सकती है। ये 70% डिस्काउंट के साथ 2,999 रुपये में उपलब्ध है। एडवांस्ड टेक्निक वाली स्मार्टवॉच में 5 जीपीएस-असिस्टेड मोड्स- रनिंग, साइकलिंग, वॉकिंग, ऑन फुट और ट्रेल हैं जो यूजर्स को उनके रूट को ट्रैक करने और उनकी सहनशक्ति को अगले स्तर तक बढ़ाने में सक्षम बनाते हैं।

Bluei ECHO 15 Stroke Earbuds

ब्लूई इको 15 स्ट्रोक एक सॉफ्ट सिलिकॉन मटेरियल वायरलेस नेकबैंड गैजेट है जो वाइफ ऑडियंस के बीच लोकप्रिय है। थम्पिंग बास अनुभव के लिए हेडसेट 10 मिमी ड्राइवरों से लैस है। ये  डीप बास, म्यूजिक ट्रांसफर और ब्लूटूथ 5.0 के माध्यम से हैंड्स-फ्री फंक्शन के साथ ट्रू एचडी साउंड के लिए एक नेकबैंड की विशेषताओं को जोड़ती है।

इसमें 200 एमएएच की रिचार्जेबल बैटरी है जो 10 घंटे का सॉन्ग टाइम और 40 घंटे का टॉक टाइम देता है। डिवाइस बैटरी को चार्ज करने में 30 मिनट से कम समय लेते हैं। ये एक हल्का गैजेट है और लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए पहनने में बहुत आरामदायक है। ये 20% डिस्काउंट के साथ 1,039 रुपये में उपलब्ध है।

Pebble Cosmos Max Smartwatch

पेबल कॉसमॉस मैक्स में 1.81 का बड़ा डिस्प्ले है, जो मेटल बॉडी में बंद है और कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं होने का वादा करता है। रोटेटिंग मल्टीफंक्शनल क्राउन बटन आपको अलग-अलग कामों के माध्यम से नेविगेट करने, वॉल्यूम एडजस्ट करने और वॉच के चेहरों को बदलने में सक्षम बनाता है।

ये डिवाइस 57% डिस्काउंट के साथ 2,999 रुपये में उपलब्ध है। इसमें साइकिलिंग, स्किपिंग, बैडमिंटन आदि स्पोर्ट्स के लिए 100+ स्पोर्ट्स मोड समेत स्टेप काउंटर, दूरी और कैलोरी बर्न काउंटर भी है। इसमें 15 दिन का दमदार बैटरी बैकअप और 5 दिन का औसत इस्तेमाल है।

Zoook Blaster Series Speaker

लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.0 टेक्निक से लैस स्पीकर बेहतर साउंड क्वालिटी और घंटों का संगीतमय आनंद प्रदान करता है। जूक रॉकर कलर ब्लास्ट एडवांस्ड यूजर मित्रता के साथ आता है, जिसमें वॉल्यूम एडजस्टमेंट, ट्रैक चेंज और प्ले/पॉज कंट्रोल के लिए सहज रूप से डिजाइन किए गए बटन हैं।

स्पीकर कॉलिंग को आसान बनाता है क्योंकि इसमें एक इन-बिल्ट माइक्रोफोन है। स्पीकर को 30W कुल सिस्टम पावर के एक बोल्ड सोनिक आउटपुट मिलता है। ये 49% डिस्काउंट के साथ 1,280 रुपये में उपलब्ध है। शानदार आवाज के साथ ये शानदार लुक में आता है क्योंकि मेश से ढके स्पीकर में किसी भी माहौल के साथ मिलने के लिए मल्टी-कलर चेंजिंग एलईडी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example