Document

खाई में गिरी जीप, मां और बेटे की दर्दनाक मौत

accedent

मंडी|
मंडी में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक जीप खाई में गिर गई, जिससे 34 वर्षीय मां और 11 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। हादसे में मृतकों की पहचान 34 वर्षीय गुड्डी देवी और उसके 11 वर्षीय बेटे ईशान की टूर पर हुई है। वहीं, गाड़ी में सवार गुड्डी देवी की बेटी और एक अन्य युवती घायल हो गए।

kips

जानकारी के अनुसार पधर उपमंडल के कुलांदर गांव निवासी काकू का परिवार शादी समारोह में शामिल होने नगरोटा गया हुआ था। रात करीब 1 बजे ये लोग वापस अपने घर पहुंचे। जैसे ही चालक ने जीप को खड़ा किया और बाहर उतरा, वैसे ही जीप खुद ही चलने लग गई। जीप लुढ़क कर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। ड्राइवर और अन्य लोग कुछ समझ पाते उस से पहले ही यह हादसा हो गया।

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे। साथ ही पुलिस ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube