Document

जहरीली शराब का कहर: सुंदरनगर में एक ही गांव के चार लोगों की मौत

जहरीली शराब का कहर; सुंदरनगर में एक ही गांव के चार लोगों की मौत

मंडी|
मंडी जिला के सुंदरनगर में चार लोगों की संदिग्‍ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया है। सलापड़ में एक साथ चार लोगों की अचानक मौत से हर कोई स्‍तब्‍ध है। मृतकों के परिजनों का कहना है जहरीली शराब के सेवन से इनकी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि इन्‍होंने मंगलवार शाम को शराब पी थी। मृतकों में तीन शव की शिनाख्‍त सुदेश कुमार, लाल सिंह व चेतराम के रूप में हुई है। जबकि एक अन्य की जन्कारती प्राप्त नही हुई है|

kips

मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। इन्‍होंने शराब के साथ किस खाद्य पदार्थ का सेवन किया था, इसकी भी जांच की जा रही है। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्‍यान में रखते हुए जांच कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube