Document

प्रोटोकॉल टूटने पर नाराज हुए मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा

प्रोटोकॉल टूटने पर नाराज हुए मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा

मंडी।
मंडी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर स्थानीय विधायक अनिल शर्मा से भड़क गए। जिला स्तरीय समारोह से पहले शहीद स्मारक के बलिदानियों को श्रद्धांजलि देते वक्त विधायक अनिल शर्मा को पीछे छोड़कर अन्य कांग्रेस नेता आगे चले गए और उनको श्रद्धांजलि नहीं देने दी।

kips

इस पर गुस्साये विधायक अनिल शर्मा ने उपायुक्त मंडी से अपनी नाराजगी जाहिर की। जिसका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अनिल शर्मा ने कहा कि हारे हुए नेता खुद को आगे दिखाने के लिए प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं इसको लेकर अब उच्च स्तर पर कार्रवाई के लिए विधानसभा में मामला उठाएंगे।

अनिल शर्मा ने मंच पर जाने से इनकार कर दिया और महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण करने नहीं गए। इस दौरान उपायुक्त मंडी और एसपी मंडी उन्हे मानते रहे लेकिन वह काफी देर तक नहीं माने।
अंततः उपायुक्त के कहने के बाद मंच पर आ गए।

इसके बाद जब मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया मंच पर आए तो उनके साथ पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह थे। मंच पर मौजूद अनिल शर्मा और उनके बीच नोक झोंक हो गई। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने अनिल शर्मा का स्वागत करते हुए संबोधन शुरू कर विवाद को शांत करने का प्रयास किया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube