Document

बेटी शैलजा राणा की शादी में मदद के लिए आगे आए भाजपा नेता किशोर राणा

बेटी शैलजा राणा की शादी में मदद के लिए आगे आए भाजपा नेता किशोर राणा

सुनील कुमार शर्मा। सरकाघाट
उपमंडल सरकाघाट के रोपड़ी पंचायत,नौणू के निवासी तथा प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य किशोर राणा ने शैलजा राणा सुपुत्री रत्न चंद राणा गांव शोट-कुठेहड निवासी की बेटी की शादी में जरूरतमंद परिवार को आर्थिक सहायता सौंपी है। बता दें बेटी शैलजा राणा के माता-पिता अति निर्धन परिवार से ताल्लुक रखते हैं तथा स्वस्थ्य ठीक न रहने के कारण अपनी आजीविका कमाने में असमर्थ हैं।

kips

इस बात का पता जब किशोर राणा को चला तो वह खुद परिवार की सहायता के लिए उनके घर पहुंच गए इस नेक काम के लिए उनके साथ में लगभग पचास की संख्या स्थानीय लोग भी शादी में गए और उन्होंने भी स्वेच्छा अनुसार राशि बेटी को भेंट की। ऐसा नहीं किशोर राणा इस कोविड-19 में अब दर्जनों भर लोगों की सहायता कर चुके हैं। इनके इस नेक कार्य को देखते हुए मुकेश राणा, मधू मोहन ठाकुर,सोनू, गोल्डी, रशील राणा, बंटी, अतुल, काला राम, सुनील, पप्पू, संजय, काकू ,आशु, जितेंद्र, वीर सिंह, प्रदीप, अनिल पालशरा आदि ने काफ़ी सराहना की है। किशोर राणा सदैव जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए आगे आते रहते हैं।

किशोर राणा जो उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत रोपडी के गांव से संबंध रखते हैं इनकी जीवनशैली की कहानी भी एक ग़रीब और मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं पर आज इनकी अच्छी शिक्षा और कड़ी मेहनत ने इन्हें इस मुकाम पर पहुंचा दिया है कि जहां भी जरूरतमंद और असहाय लोग मिले उनकी तुंरत सहायता करने के लिए आगे हाथ बढ़ाते हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube