मंडी|
मंडी शहर के राजकीय महाविद्यालय वल्लभ मंडी में 2 छात्र गुटों में आपस में खूब लात घूंसे चले। दो गुटों के इस लड़ाई में 6 छात्र भी घायल हुए हैं। छात्रों की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। छात्रों की आपसी लड़ाई में जहां कॉलेज कैंपस में दहशत पैदा हो रहा है। वहीं शिक्षा ग्रहण करने आ रहे छात्रों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं में कॉलेज गेट के पास किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। बहस के दौरान दोनों छात्र गुट उग्र हो गए और एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाने लगे। इस लड़ाई में 6 छात्रों को मामूली चोटें भी आई हैं।
लड़ाई का पता चलते ही सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत करवाया। पुलिस अधीक्षक मंडी ने बताया कि पुलिस के पास छात्र गुटों की लड़ाई की शिकायत जरूर पहुंची है, लेकिन इस बारे में सदर थाना में कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।