Document

मंडी कॉलेज में ABVP और SFI वर्करों में भिड़ंत, जमकर चले लात घूंसे, 6 छात्र घायल

मंडी कॉलेज में ABVP और SFI वर्करों में भिड़ंत, जमकर चले लात घूंसे, 6 छात्र घायल

मंडी|
मंडी शहर के राजकीय महाविद्यालय वल्लभ मंडी में 2 छात्र गुटों में आपस में खूब लात घूंसे चले। दो गुटों के इस लड़ाई में 6 छात्र भी घायल हुए हैं। छात्रों की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। छात्रों की आपसी लड़ाई में जहां कॉलेज कैंपस में दहशत पैदा हो रहा है। वहीं शिक्षा ग्रहण करने आ रहे छात्रों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।

kips

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं में कॉलेज गेट के पास किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। बहस के दौरान दोनों छात्र गुट उग्र हो गए और एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाने लगे। इस लड़ाई में 6 छात्रों को मामूली चोटें भी आई हैं।

लड़ाई का पता चलते ही सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत करवाया। पुलिस अधीक्षक मंडी ने बताया कि पुलिस के पास छात्र गुटों की लड़ाई की शिकायत जरूर पहुंची है, लेकिन इस बारे में सदर थाना में कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube