मंडी।
मंडी जिला के पुलिस चौकी स्लापड के तहत एक व्यक्ति के साथ मारपीट और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप, कंदार निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सूर्यकांत पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी बरमाणा ने मेरे घर आकर मेरे साथ गली गलौच व मारपीट की हैं। पीड़ित ने बताया कि वह अपने पड़ोसी के घर पर था जहां सूर्यकांत ने उसे जाति सूचक शब्दों डूमणा, चमार, व डागी की गाली दी तथा नशे में उसके साथ मारपीट की जिससे उसका दांत हिल गया तथा शरीर पर मारपीट के निशान भी पड़ गए। पीड़ित ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी सूर्यकांत के खिलाफ जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल पर एससी एसटी एक्ट तथा जान से मारने की धमकी और मारपीट पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।