Document

मंडी: सुंदरनगर में बाइक हादसा, एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल

Kullu Accident, Mandi News : नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा: बैक करते समय खाई में गिरी कार, एक की मौत एक घायल Solan news, Bilaspur news

मंडी|
जिला मंडी के सुंदरनगर में कीरतपुर-नागचला फोरलेन पर सोमवार देर शाम भौर के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हुआ है।

kips

हादसे में मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय राकेश कुमार निवासी जयदेवी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है, जबकि 25 वर्षीय वासुदेव पुत्र लीलाधर निवासी गांव वड़खारी डाकघर कोठी तहसील बल्ह जिला मंडी की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकरी के अनुसार बाइक सवार 2 युवक मंडी से सुंदरनगर आ रहे थे। जैसे ही बाइक भौर के पास पहुंची तो बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय लोगों द्वारा नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। अस्पताल में एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल का दौरा करके जांच शुरू कर दी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube