मंडी|
जिला मंडी में एक एचआरटीसी बस दुर्घटना ग्रस्त हुई है। बस मंडी से धर्मपुर जा रही थी । इस दौरान जांगल मोड़ के पास बस पहाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 10 से 11 यात्रियों को आंशिक रूप से चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर में उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सड़क पर कीचड़ होने की वजह से बस फिसल कर पहाड़ी से टकरा गई। क्षेत्र में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के रूटों पर इस तरह की समस्या आ जाती है।