मंडी|
जिला मंडी के सराज में एक भयंकर कार हादसा पेश आया है। सराज के बागाचुनौगी में कार के खाई में गिरने से दैनिक समाचार पत्र के एक पत्रकार की मौत हो गई। शव की शिनाख्त 52 वर्षीय हेमराज पुत्र मंगल सिंह निवासी छोआधार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार हेमराज बुधवार सुबह ही अपने घर से जंजैहली की ओर जा रहे थे, तो 200 मीटर दूर ही गाड़ी एचपी 87ए 0211 अनियंत्रित होकर चनलीनाला में 150 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में हेमराज की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी स्वयं हेमराज ही चले रहे थे। गाड़ी गिरती देख आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे हेमराज को गाड़ी से निकाला, उन्हें जब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।