Document

मंडी: 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी कार, हादसे में पत्रकार की मौत

मंडी: 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी कार, हादसे में पत्रकार की मौत

मंडी|
जिला मंडी के सराज में एक भयंकर कार हादसा पेश आया है। सराज के बागाचुनौगी में कार के खाई में गिरने से दैनिक समाचार पत्र के एक पत्रकार की मौत हो गई। शव की शिनाख्‍त 52 वर्षीय हेमराज पुत्र मंगल सिंह निवासी छोआधार के रूप में हुई है।

kips

जानकारी के अनुसार हेमराज बुधवार सुबह ही अपने घर से जंजैहली की ओर जा रहे थे, तो 200 मीटर दूर ही गाड़ी एचपी 87ए 0211 अनियंत्रित होकर चनलीनाला में 150 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में हेमराज की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी स्वयं हेमराज ही चले रहे थे। गाड़ी गिरती देख आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे हेमराज को गाड़ी से निकाला, उन्‍हें जब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube