सरकाघाट:
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का वीरवार को सरकाघाट में दौरा था इस दौरान प्रवीण धीमान जिला महासचिव मंडी की अगुवाई में पुरानी पेंशन एवं 2009 की नोटिफिकेशन को लागू करवाने बारे NPSEA का प्रतिनिधिमंडल मंत्री वीरेंद्र कंवर से मिला।
जिसमें एनपीएसए कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक मांग पत्र पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कवंर के माध्यम से थौना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को सौंपा इस मौके पर कर्मचारी महासंघ के जनरल सेक्टरी प्रवीण धीमान तथा साथ में पवन कुमार, शम्मी, रितेश कुमार, बलवंतराव, और जतिन कुमार, अशोक, शंकर कुमार, उत्तम कुमार, नरेश, जगदीश आदि कर्मचारी रहे मौजूद।