विजय शर्मा|सुंदरनगर
मानवाधिकार अंतरराष्ट्रीय महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक होटल रौशन सुंदरनगर में अंतरराष्ट्रीय निदेशक नीलम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रदेश भर से आए संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में संघ की हिमाचल प्रदेश इकाई का भी गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष नीलम ठाकुर, उपाध्यक्ष पवन देवगन ठाकुर, महासचिव वीरेंद्र ठाकुर, उप सचिव प्रेरणा कौशल, कोषाध्यक्ष रोहित कौशल, सलाहकार गोपीचंद, तथा राजेश ठाकुर, प्रदीप शर्मा, गिरजा ठाकुर एवं शीला देवी को कार्यकारी सदस्य चुना गया।
नीलम ठाकुर ने बताया कि मानवाधिकार अंतरराष्ट्रीय महासंघ लोगों के हितों की रक्षा करता है तथा शासन व प्रशासन के साथ मिलकर समाज में लोगों को उनके कर्तव्य एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करता है। उन्होंने कहा कि लोगों की निजी व सामाजिक समस्याओं की शिकायतें संघ के पास आती हैं तथा संघ की टीम मौके पर जाकर उनका निपटारा करवाती है। बैठक में कांगड़ा के जिला निदेशक एवं योग गुरु अर्जुन सिंह जरियाल ने योगा के प्रति भी सदस्यों को जानकारी देकर जागरूक किया। बैठक में राष्ट्रीय निदेशक भूपाल टाइगर, राज्य निदेशक गोपीचंद, मंडी जिला निदेशक पवन देवगन ठाकुर, जिला उप प्रधान रविंद्र शर्मा, जिला प्रधान बलदेव शर्मा, वीरेंद्र ठाकुर, रोहित कौशल, विजय कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।