विजय शर्मा| सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने सत्ता संभालते ही प्रदेश भर में 600 से अधिक
संस्थान डीनोटिफाई कर दिए जिसको लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। जिसको लेकर
हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। इसी कड़ी में सुंदरनगर प्रदेश भाजपा महामंत्री व विधायक राकेश जम्वाल के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर भाजपा मंडल सुंदरनगर के पदाधिकारियों सहित प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा मौजूद
रहे, इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्रीराकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता संभालते ही 600 से अधिक संस्थान डिनोटिफाई कर दिए गए। इसी को लेकर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में भी 12 संस्थानों को डिनोटिफाई किया गया है। राकेश जंवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में बदले की भाबना से काम किया जा रहाहै ।