मंडी|
मंडी जिले के सुंदरनगर के बरोहकड़ी में बुधवार देररात हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर लटक गई। गनीमत रही कि बस गहरी खाई में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आधी बस का अगला हिस्सा सड़क से बाहर हवा में लटक गया। बस में सवार करीब 24 यात्री बाल-बाल बच गए।जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस केलांग से रिकांगपिओ जा रही थी और बरोहकड़ी के पास अनियंत्रित होकर हवा में लटक गई। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया हैैै। सभी यात्रिंयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।