प्रजासत्ता|
मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल की मसेरन पंचायत के तहत आने वाले भटोह गांव में 3 गौशालाएं आग में जलकर राख हो गई| इस घटना में 2 परिवारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है|अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया होता तो आग साथ लगते घरों में भी फैल सकती थी| प्रशासन की ओर से पहुंचे पटवारी ने नुकसान का जायजा लेकर नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है|
जानकारी के मुताबिक भटोह गांव में दो भाई ज्ञान चंद और रोशन लाल की 3 गौशालाओं में अचानक आग लग गई| आग इतनी भड़की की इस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी| ग्रामीणों ने जैसे-तैसे मवेशियों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई| बाद में आग पूरी तरह से भड़क गई और अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया|
घटना की पुष्टि पंचायत के प्रधान नरेश शर्मा ने की है| उन्होंने प्रसाशन से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है| उन्होंने बताया कि इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया था| मगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव तक नहीं पहुंची., बाद में ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया|