मंडी।
मंडी जिले के सराज में बिजली विभाग के जेई का शव संदिग्ध हालात में मिला है। जेई का शव उसके घर के पास ही मिला है, पुलिस टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि रजीश लस्सी गांव का ही रहने वाला था और उसकी लाश घर से थोड़ी दूरी पर ही मिली है। शनिवार को राहगीरों ने नाली में लाश देखी, जिसकी सूचना जंजैहली पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
जंजैहली थाना प्रभारी रूप सिंह ने कहा कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की है। लेकिन ये हत्या है या आत्महत्या, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। पुलिस की जांच जारी है।