विजय शर्मा । सुन्दरनगर
सुन्दरनगर के सिनेमा चौक पर आज हिन्दू जागरण मंच के सयोंजक विशाल ने मंच के बेन्नर तले दिल्ली मे हुई साक्षी हत्याकांड के दोषी को जल्द फांसी देने की मांग की। उन्होंने कहा की इस तरह की घटना किसी भी तरह से सहन नहीं की जायगी
हिन्दू जागरण मंच इस घोर कृत्य को कड़ी आलोचना करता है। दोषी कोई भी हो किसी धर्म का हो दोषी होता है। बेटी को इस तरह सरेआम चाकूओं से मारना गुंडागर्दी का नंगा नाच है।
हिन्दू जागरण मंच इस घड़ी मे पीड़ित परिवार के साथ है। दोषी को जल्द सजा हो इसकी मांग करता है।उन्होंने कहा की इस तरह की घटना किसी भी तरह से सहन नहीं की जायगी। हिन्दू जागरण मंच दोषी को जल्द सजा हो इसकी मांग करता है
उन्होंने इस मौके पर कहा की हिमाचल मे इस तरह की घटना न हो ईसके लिए मंच के सदस्य एकजुट रहेंगे और सरकार और प्रशासन से मांग करते है की बाहरी राज्य से आये हुए फेरीबाले और नाइ, टेलर,का रिकॉर्ड थाने मे जमा किया जाय, उनकी यहां रहने की जाँच हो तभी इन्हे रहने की इजाजत दी जाय।