Document

सुंदरनगर के बीएसएल जलाशय में कूदी महिला, युवक ने जान हथेली पर रख बचाई जान

बहू को बचाने के लिए ससुर ने ब्यास नाले में लगाई छलांग, ससुर की मौत, बहु लापता

मंडी।
मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित बीएसएल जलाशय में कूदकर सोमवार देर शाम एक महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। महिला बिलासपुर जिला की घुमारवीं की रहने वाली है जो
चमुखा हराबाग में किराए के मकान पर रहती थी और जिसका पति ट्रक ड्राइवर है। महिला की हालत गम्भीर है उपचार चल रहा है।

kips

जानकारी के अनुसार जब महिला को पानी में स्थानीय लोगों ने डूबते हुए पाया तो शोर मचाया, लेकिन जलाशय में खून जमा देने वाले ठंडे पानी में कूदने की कोई हिम्मत न कर पा रहा था। इसी दौरान घुमारवीं निवासी शुभम भारद्वाज, जो यहां एक सीमेंट स्टोर में काम करता है, जलाशय में कूद गया और महिला को बचाने के लिए आगे आया। इसी दौरान बीडीसी सदस्य महेश शर्मा भी वहां पहुंचा और उसने भी शुभम के साथ सहयोग कर बेसुध अवस्था में महिला को बाहर निकाला और उपचार के लिए महिला को नागरिक अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया। जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने नेरचौक स्थित मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

महिला के पति के बारे में जानकारी जुटा कर उसे घटनाक्रम की जानकारी दी। महिला घुमारवीं की रहने वाली है वह नहर में क्यों कूदी इसको लेकर मामला साफ नहीं हो पाया है। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। उधर, डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube