सुंदरनगर|
जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के तहत मुरारीधार में स्थित सिद्धपीठ श्रीमुरारी माता मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक सोनी ने प्रभु गुणगान किया। उन्होंने एक बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर जहां भक्तों को भक्ति रस का पान करवाया, वहीं उन्हें खूब झुमाया।
भजन संध्या का आगाज गायक महेश बंसल ने गणेश वंदना से किया। इसके बाद भजन गायक अभिषेक सोनी ने गुरु वंदना से शुरुआत की। उन्होंने तैनू कित्थे मैं बिठावां.., काम बंदया.., दो हार बनाए सारी रात.., बंसरी दे बोल.., राम जप ले जिंदडीए.., जय हो ज्वाला माई.., न तूप रैनी न छां बंदया.. सहित कई अन्य भजन प्रस्तुत कर पंडाल में उपस्थित भक्तों को खूब नचाया।
बताते चलें कि मुरारी माता मंदिर में इन दिनों श्रीमद् देवी भागवत कथा और शतचंडी महायज्ञ चल रहा है। जिसमें परम पूज्य आचार्य पंकज शर्मा कथा का श्रवण करवा रहे हैं। उसी कड़ी में इस भजन संध्या का आयोजन किया गया।