सुंदरनगर|
जिला मंडी के तहत सुंदरनगर में एक खतरनाक हादसा पेश आया है। देर रात बस स्टैंड के बाहर जीप व कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में उपचार के लिए ले जाया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के पिछले दोनों टायर अलग हो गए। वहीं जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वही कार का अग्रिम भाग चालक की तरफ से क्षतिग्रस्त हुआ है। दुर्घटना के दौरान जोरदार धमाके की आवाज आई। जीप में फल लोड थे। हादसे के दौरान नजदीकी झुग्गी झोपड़ी के लोग जीप पलटने सड़क पर बिखरे फल उठा ले गए। वाहनों को हटाया नहीं गया है, जिससे एनएच 21 पर बार बार जाम लग रहा है।