विजय शर्मा|सुंदरनगर
इस्कॉन की तरफ से सुंदरनगर में पहली बार जगन्नाथ की विशेष झांकी निकाली गई। सुंदरनगर के कम्युनिटी हाल से भोजपुर होते हुए शुकदेव वाटिका तक यह भव्य यात्रा निकाली गई। इस्कॉन मंडी के प्रभारी विवेक कपूर ने बताया कि इस्कॉन की तरफ से यह भव्य यात्रा का आयोजन पहली बार किया गया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व तीन दिवसीय भगवान जगन्नाथ के सानिध्य में सत्संग का आयोजन भी किया गया। इस भव्य यात्रा में सुंदर नगर के विशेष व्यक्तियों के साथ आम जनमानस कृष्ण भक्ति में लीन होकर हरे कृष्णा हरे राम से पूरा सुंदर नगर शहर गूंज उठा।