विजय शर्मा । सुन्दरनगर
सुन्दरनगर के कांगू में भारतीय सेना की 15 डोगरा रेजिमेंट का 75वां स्थापना दिवस कांगू में मनाया जायेगा। जानकारी देते हुए, सेवानिवृत कोर कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन सुरेंदर सिंह ने बताया की सेना के सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को इस स्थापना दिवस के मौके पर बड़चड़ कर भाग लेंगे। उन्होंने सभी सेवानिवृत कर्मचारियों से अपील की है की इस स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाये।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर पहले डडोर में रखा गया था। लेकिन बरसात व मौसम को देखते हुए इसे कांगू स्थित शर्मा ढावा में रखा गया है। उन्होंने कहा की पूर्व सैनिको और उनकी वीर नारियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किए जायगा। इस मौके पर घनश्याम शर्मा,पूर्व नायव सुवेदार वेसर सिंह, वृजलाल आदि कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।