Document

अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे धर्मपुर में पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले आरोपित

कोर्ट आदेश, New Criminal Laws in India, Kullu News

मंडी|
धर्मपुर उपमंडल के गांव भडियार में पुलिस पर हमला करने के आरोपित गिरफ्तारी से बचने को लेकर अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट पहुंच गए। जानकारी मिली है कि तीनों ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। अब ऐसे में यह देखना होगा कि पुलिस आरोपियों को पहले पकड़ पाती है या उन्हें कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल जाएगी|

kips

बता दें कि बीते बुधवार को मंडी जिले में प्रताड़ित करके घर से बाहर निकालने की महिला की शिकायत पुलिस को मिली| यह घटना धर्मपुर उपमंडल के चनौता गांव की है। जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम रात को मौके पर पहुंची तो शिकायतकर्ता महिला के ससुरालियों ने पुलिस टीम पर पत्थर बरसा दिए गए। इस घटना में एक एएसआई घायल हो गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह अतिरिक्त पुलिस बल के साथ जब पुलिस आरोपियों के घर पहुंची तो सभी फरार पाए गए। पत्थरों से किए हमले में एएसआई रविंद्र कुमार को चोट लग गई| अन्य पुलिस कर्मी उन्हें रात को सिविल हास्पिटल धर्मपुर ले आए, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube