मंडी।
भाजपा प्रत्याशी खुशहाल सिंह ठाकुर को अपनी गृह पंचायत से मिली लीड ने कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर को संन्यास लेने का पूरा इंतजाम कर दिया था, लेकिन कोल सिंह अपने वादे से पलटते नजर आए।
बता दें कि चुनावों के कोल सिंह ने इस बात का एलान कर दिया था कि अगर ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को अपनी गृह पंचायत से बढ़त मिल गई तो वे संन्यास ले लेंगे पिछले कल जब परिणाम आए तो मालूम हुआ कि खुशाल ठाकुर ने अपनी गृह पंचायत नगवाईं से 46 मतों की बढ़त ली है, जबकि द्रंग विधानसभा में भी बढ़त मिली।
ऐसे में कौल सिंह ठाकुर का संन्यास बनता था, लेकिन जब हमने कौल सिंह ठाकुर से इस बारे में बात की तो उन्होंने चुनावों के दौरान अपनी कही हुई बात को जुमला बता दिया और संन्यास लेने की बात से इनकार कर दिया ।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि चुनावों के दौरान कई जुमले कहे जाते हैं और उनकी यह बात भी सिर्फ एक चुनावी जुमला ही थी। मेरे राजनैतिक भविष्य का फैसला द्रंग विधानसभा क्षेत्र की जनता करेगी। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने द्रंग से भाजपा प्रत्याशी को अधिक बढ़त हासिल करने से रोकने में पूरी कोशिश की और वे इसमें कामयाब भी हुए हैं। द्रंग से भाजपा प्रत्याशी को मात्र 2621 मतों की लीड ही मिल पाई है।