Document

ईल्लाका भदरोता के लिए मेरे तीन बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट मिनी सचिवालय,पोलटैकनिकल कालेज तथा अटल आदर्श विद्यालय खोलना: चंद्र मोहन शर्मा

सुनील कुमार शर्मा। सरकाघाट
खुड्डी-खाहन पंचायत में रा.व.मा.स्कूल में 45 लाख के भवन का लोकार्पण विधायक कर्नल इंद्र सिंह तथा जिला पार्षद चंद्र मोहन शर्मा के हाथों से हुआ| उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत खाहन में चुनाव के बाद पहली बार आगमन पर चंद्र मोहन शर्मा का हुआ भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन इस मौके पर स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह रहे मौजूद। इनके इस अभिनन्दन समारोह को सफल बनाने में खाहन पंचायत प्रधान मिना शर्मा तथा उप प्रधान नरेश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर लगभग दो सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया।

kips

अपने भाषण में चंद्र मोहन शर्मा ने खाहन पंचायत के ग्रामीण शीला देवी को एक लाख तथा भाग सिंह को एक लाख शौचालय निर्माण कार्य के लिए। शिव शक्ति युवक मंडल के लिए दस हज़ार,खाहन स्कूल के जिर्णोद्धार के लिए पांच लाख रुपए सरकारी राशि स्वीकृत तथा तीन महिला मंडलों को 50-50 कुर्सियां देने की घोषणा की। साथ ही चंद्र मोहन शर्मा ने विधायक कर्नल इंद्र सिंह से सल्याणी-कन्याणा
-जमनगलू सड़क मार्ग को शीघ्र पक्का करने की बात रखीं।

पंचायत प्रधान खाहन मिना शर्मा ने रखी विधायक कर्नल इंद्र सिंह के समक्ष मांगे
जिनमें से खाहन पंचायत में समुदायिक भवन, पंचायत घर में अतिरिक्त कमरा, महिला मंडल खाहन एक और दो के लिए भवन, लिंक सड़क अप्पर बग्गी से शमशान घाट तक, पाठशाला खाहन में शौचालय निर्माण, लिंक सड़क मकडवाण से खुडडी से चहडी,बालदृहडा से कवाल एंबुलेंस सड़क, आदि शामिल हैं
इस मौके पर भाजपा मंडला अध्यक्षा निशा ठाकुर, महामंत्री चंद्रमणी, युवा नेता राजकुमार ठाकुर, डाक्टर संजय यादव,एसडीओ आईपीएच,एसडीओ पीडब्ल्यूडी रिस्सा-सजयं शर्मा (स्वयंसेवक) खाहन पंचायत सचिव शीतला देवी, पंचायत प्रधान टिक्कर-रजणी ठाकुर जमणी-ज्ञान चंद चौरी- कांता शर्मा
चलहोग-विजया कुमारी थौना- रंगीला राम गहरा-रुप लाल बीडीसी खाहन- अभिषेक

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube