प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार तीन साल में हर मोर्चे पर विफल रही है ओंर अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हार देख गली-गली घूम रहे हैं। हेलिकॉप्टर का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिसकी चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। मुख्यमंत्री की ओएसडी पगार सरकार से ले रहे हैं, प्रचार भाजपा का कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का तंज, हार देख गली-गली घूम रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
