सुंदरनगर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने रविवार रात दिल्ली की ओर जा रही कार से 3 किलो 393 ग्राम चरस बरामद की है। कार चालक 40 वर्षीय ग्यानु तमांग पुत्र हरक तमांग निवासी शमशी जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू की टीम ने रविवार रात को सुंदरनगर के पुंघ में नाका लगा रखा था। इस दौरान कुल्लू से दिल्ली की ओर जा रही कार एचपी 34 ई 3383 को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान कार से तीन किलो 393 ग्राम चरस बरामद की गई। डीएसपी दिनेश कुमार ने चरस बरामद करने की पुष्टि की है।