मंडी|
मंडी जिला के सुंदरनगर में चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया है। सलापड़ में एक साथ चार लोगों की अचानक मौत से हर कोई स्तब्ध है। मृतकों के परिजनों का कहना है जहरीली शराब के सेवन से इनकी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि इन्होंने मंगलवार शाम को शराब पी थी। मृतकों में तीन शव की शिनाख्त सुदेश कुमार, लाल सिंह व चेतराम के रूप में हुई है। जबकि एक अन्य की जन्कारती प्राप्त नही हुई है|
मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। इन्होंने शराब के साथ किस खाद्य पदार्थ का सेवन किया था, इसकी भी जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।