प्रजासत्ता|
जोगिंदरनगर में पुलिस को तीन युवकों से एक किलो 947 ग्राम चरस पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने हराबाग के नागचला के पास नाका लगाया था। इसी दौरान वहां से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी निकली, तो शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पूछताछ के बाद पता चला कि गाड़ी में सवार युवक पीछे बाइक में लाये जा रहे नशे को एस्कॉर्ट कर रहे थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण उन्हें बाइक सवार तक सूचना पहुंचाने का समय नहीं लग पाया। इतने में बाइक सवार वहां पहुंच गए, जिन्हें पुलिस टीम ने दबोच लिया।