मंडी।
लगभग साढ़े तीन साल तक जिला प्रशासन व जिला पुलिस प्रशासन कुल्लू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के बाद अब टीम सहभागिता को आधिकारिक तौर पर “हिमाचल प्रदेश सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 2006” के तहत एक सोसायटी ( एन.जी.ओ.) के रूप में पंजीकृत कर दिया गया है।
बता दें कि सहभागिता को 28 फरवरी 2018 को श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री (आईपीएस) तत्कालीन पुलिस अधीक्षक कुल्लू द्वारा एक प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था। शुरुआत में सहभागिता प्रोजेक्ट को कुल्लू पुलिस, रोवर्स एवम रेंजर्स इकाई, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू, नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा चलाया गया था।
जिला मंडी में 15 दिसंबर 2020 को शालिनी अग्निहोत्री (IPS), SP मंडी एवम् आशीष शर्मा (HPS) ASP मंडी तथा रजत बरनवाल जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र मंडी की अध्यक्षता में नेहरू युवा केंद्र मंडी के स्वयंसेवीयों, रोवर्स एवम रेंजर्स इकाई मंडी, महिला व युवा मंडल के सदस्यों द्वारा सहभागिता भाग मंडी के नाम से टीम सहभागिता की शुरुआत की थी। सहभागिता भाग मंडी के संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें जिला समन्वयक गुरुदेव सिंह राणा, अतिरिक्त जिला समन्वयक किशोरी लाल और सचिव गरिमा, मीडिया प्रभारी सुशांत और योगेश को सर्वसम्मति से चुना गया था। इसके साथ विकासखंडो के समन्वयको का चयन भी किया गया था। और उन्हें सहभागिता भाग मंडी का खंड स्तर पर कार्यभार सौंपा गया था।
दिसंबर 2020 से सहभागिता भाग मंडी मुख्य रूप से कम उम्र में लड़कियों का विवाह पर रोक व जागरूक करना, मानव तस्करी, नशा मुक्त भारत अभियान, सड़क सुरक्षा जैसी सामाजिक समस्याओं पर कार्य कर रही है। वर्तमान समय में जिला मंडी में 150 से अधिक स्वयंसेवी सहभागिता भाग मंडी के साथ कार्य कर रहे हैं। जिला मंडी में 1 वर्ष के अंतराल में सड़क सुरक्षा, कोविड-19 जागरूकता शिविर, नशा जागरूकता अभियान आदि में 100 से अधिक कार्यक्रम करवा चुके हैं।
मंडी में सहभागिता सलाहकार व जिला समन्वयक सहभागिता भाग मंडी गुरदेव सिंह राणा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि टीम सहभागिता का राज्य स्तरीय अधिवेशन गत माह आयोजित होना था परंतु कोरोना महामारी के चलते हो नहीं पाया इसीलिए ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया था जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर लाल सिंह सहभागिता फाउंडर व उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र हिमाचल द्वारा की गई थी जिसमें सहभागिता की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सहमति से बीजू को राज्य अध्यक्ष पद पर चुना गया। हेमराज सिंघानिया को उपाध्यक्ष और अंकिता को सचिव, अंजलि को संयुक्त सचिव, तेज सिंह को कोषाध्यक्ष, भूपेंद्र व किशोरी लाल को मीडिया प्रभारी, अमन भारती व बलवीर को सदस्यता समन्वयक चुना गया। और साथ ही हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से टीम सहभागिता के साधारण सदस्य भी चुने गए। टीम सहभागिता हिमाचल में सड़क सुरक्षा, युवाओं को नशा छोड़ खेल की तरह प्रेरित करना, गरीब लोगों की सहायता करना, युवाओं के मानसिक विकास के लिए गतिविधियां, दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य, किसानों की सहायता, मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन, कला व संस्कृति और शिक्षा इत्यादि विषयों पर कार्य करेगी और आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन का सहयोग करेगी।