मंडी|
एनएचएआई ने पंडोह के पास बीते कई दिनों से बंद पड़े हाईवे को दोबारा कुल्लू से जोड़ दिया है। ऐसे में वाहन चालकों, मंडी कुल्लू व लाहुल स्पीति जिले के लोगों को बड़ी राहत मिली है। हाईवे खुलने के बाद नगवाईं से पंडोह तक फंसे सैकड़ों वाहनों को निकाला गया।
पंडोह बांध के पीछे बनाए गए अस्थायी संपर्क मार्ग में गटका आदि डालकर इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया गया। हालांकि पंडोह बांध के पास बनाए अस्थायी मार्ग से बड़े मालवाहक नहीं जा पाएंगे। मालवाहकों को मार्ग पूरी तरह खुलने की प्रतीक्षा करनी होगी।
बता दें कि बीते मंगलवार शाम को भारी वर्षा से अस्थायी मार्ग धंस गया था। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी। मार्ग बहाल होने से छोटे वाहनों में कुल्लू व लाहुल से सेब व सब्जी की ढुलाई दाेबारा शुरु हो गई है
उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी व एनएचएआइ के परियोजना निदेशक वरुण चारी ने शनिवार को यहां खुद मोर्चा संभाल रखा। अस्थायी मार्ग अब दोबारा बाधित न हो इसमें गटके की कई परत डालने के निर्देश दिए गए हैं।
फंसे वाहनों को अब पंडोह से गोहर चैलचौक डडौर होकर सुरक्षित निकालने का रास्ता साफ हो गया है। मंडी से पंडोह तक मनाली चंडीगढ़ हाईवे को एकतरफा बहाल कर दिया है। प्रशासन यहां से भी छोटे वाहनों की आवाजाही शीघ्र शुरु कर सकता है। खाद्यान्न व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति इसी मार्ग से सराज व द्रंग हलके की पंचायतों को भेजी जाएगी।