Document

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राष्ट्रीय बाल पुरस्कार -2022 से नवाजी गयी हिमाचल की बेटी श्रीया लोहिया

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राष्ट्रीय बाल पुरस्कार -2022 से नवाजी गयी हिमाचल की बेटी श्रीया लोहिया

-13 वर्षीय श्रीया को खेल श्रेणी मे मिला पुरस्कार , मोटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी है श्रीया
अजय सहगल ( मंडी )
हिमाचल की बेटी श्रीया लोहिया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार -2022 से नवाजी गयी है,13 वर्षीय श्रीया को यह पुरस्कार खेल श्रेणी मे मिला है 1 वे मोटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी है व कार्ट रेसिंग प्रतियोगिताओं मे छोटी उम्र मे ही उन्होने देश-विदेश मे अपने हुनर का लोहा मनवाया है। श्रीया मंडी जिले की सुंदरनगर तहसील के महादेव गाँव की रहने वाली है।

kips

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कान्फ़ेरेंसिंग के माध्यम से ब्लोक्चेन तकनीक का उपयोग करते हुए साल 2022 व 2021 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से बातचीत की व उन्हे डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रत्येक विजेता को 1–1 लाख का नकद पुरस्कार व डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। नकद पुरस्कार की राशि सीधे पुरस्कार विजेताओं के खाते मे हस्तांतरित की गयी।

जिला प्रशाशन मंडी ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कोंफेरेंसिंग कक्ष मे व्यवस्था की थी। कार्यक्रम मे श्रीया ने अपने माता पिता वंदना लोहिया व रितेश लोहिया के साथ भाग लिया। इस दौरान उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने जिला प्र्शशन की ओर से सम्मानित किया 1 इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजु बाला उपस्थित रही।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भी इस पुरस्कार से न्वाजे जाने पर श्रीया का बधाई दी। उन्होने मोटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र मे श्रीया की इस असाधारण उपलब्धि की प्र्शंशा करते हुए उन्हे अन्यों के लिए प्रेरणादायी बताया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube