सुनील कुमार शर्मा। सरकाघाट
समाजिक सुरक्षा पेंशन की बढौतरी को लेकर एक प्रतिनिधिमण्डल बीडीसी सदस्य सरसा देवी की अध्यक्षता में एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन से मिला और उनके माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा, जिसमें उन्होने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कोरोना काल में मंहगाई सर चढ कर वोल रही है और गरीवों की हालत बहुत ही पतली हो चूकि है|
इस कमर तोड महंगाई में सबसे ज्यादा मार विधवा महिलाओं को पड़ रही है भले ही प्रदेश सरकार समाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में लाखों विधवाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपय पेंशन दे रही है लेकिन यहां तो 200 रूपय सरसों तेल, और 1 हजार में गैस सिलेंडर मिलता है ऐसी स्थित में उनके, लिए गुजारा करना कठिन हो गया है|
उन्होने मुख्यमंत्री से मांग कि सभी विधवाओं को कम से कम 3 हजार रूपय पेंशन दी जाए। बता दें सरसा देवी जबसे बीडीसी सदस्य रखोह से चयनित हुई है तबसे यह अपनी सारी तनख्वाह गरीबों के उत्थान में लगा रहीं हैं।