मंडी।
कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव कमेटी की बागडोर संभालते हुए सत्तासीन बीजेपी पर बार बार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, कानून वयवस्था तथा भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर जोरदार हमला बोल रहे हैं ।
कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने मंडी में प्रेस वार्ता करते हुए एक बड़ा बयान जारी कर डाला है कि मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को उनकी अपनी पंचायत नगवाईं से भी हराएंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि उपचुनाव में लीड मिल गई तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का यह बयान बीजेपी उम्मीदवार की मुश्किलें दोगुनी कर बढ़ा चुके कौल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर उतरने के लिए भी मजबूर कर डाला है ।
उन्होंने कहा कांग्रेस लगातार आगे बढ़ रही है और ब्रिगेडियर का अपनी पंचायत नगवाईं में भी जनाधार नहीं है। कौल सिंह ने कहा कांग्रेस के बढ़ते जनाधार का ही असर है कि जिन नेताओं को भाजपा ने रिटायर्ड और टायर्ड कहा था, आज उनका सहारा लेना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री मंडी छोड़कर अन्य कहीं नहीं जा पा रहे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का सहारा उनको चुनावी सभा में लेना पड़ा है। कौल सिंह ठाकुर ने दावा किया है कि कांग्रेस उपचुनावों में अभी तीनों सीटें तथा मंडी की लोकसभा सीट कांग्रेस पार्टी जीतेगी।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि 40 साल के राजनीतिक सफर के अनुभव के अनुसार मैं कह सकता हूं कि मंडी संसदीय सीट के उपचुनावों में रानी प्रतिभा सिंह की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि मैंने पूरे मंडी संसदीय क्षेत्र का दौरा कर देखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा किए हुए विकास कार्यों तथा आसमान छूती हुई मंहगाई ने आम जनता की कमर तोड़ डाली है । लोगों में बीजेपी की सरकार के खिलाफ बहुत आक्रोश है ।
कौल सिंह ठाकुर ने बीजेपी की केंद्र सरकार तथा हिमाचल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस की केंद्र सरकार के दौरान हिमाचल के युवाओं को सेना में भरती होने के लिए प्रदेश में दो बार भर्ती का आयोजन होता था । प्रदेश में सेना की दो बार भर्ती प्रक्रिया होने से प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा सेना में भरती होने का मौका मिलता था लेकिन बीजेपी सरकार के आते ही हिमाचल से सेना में भर्ती की कटौती कर साल की एक बार ही हो रही है ।
कौल सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि पठानकोट जोगिंद्रनगर नैरोगेज पर चलने वाली ट्रेन पिछले 18 माह से बंद पड़ी है , उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को बार बार कह रही है कि लेह तक रेल लाईन बनाई जाएगी जबकि प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर पिछले 18 माह से ठप होने से लोगों को इधर उधर का मंहगा सफर करने के लिए मजबूर हुए हैं।
इस मौके पर प्रेस वार्ता में कांग्रेस दिग्गज नेता कौल सिंह के साथ आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुन सेन, जिला महासचिव प्रदीप शर्मा साथ मौजूद रहे।