Document

बड़ी ख़बर: बल्‍ह में पुलिस ने स्‍कॉर्पियो से 14 किलो चरस की खेप सहित दबोचा तस्कर

बल्‍ह में पुलिस ने स्‍कॉर्पियो से 14 किलो चरस की खेप सहित दबोचा तस्कर

प्रजासत्ता |
मंडी के बल्‍ह में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है,जहाँ पुलिस ने 14 किलो 115 ग्राम चरस सहित एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया है। बल्ह पुलिस ने गलमा के निकट स्कार्पियों चालक से चरस की खेप बरामद की। आरोपित देवी सिंह द्रंग हलके के धमेड का रहने वाला है। मिली जानकारी मुताबिक आरोपित स्‍कॉर्पियो में चरस की खेप लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपित के घर से एक लाख रुपये से ज्‍यादा नकदी भी बरामद की है।

kips

मिली जानकारी मुताबिक बल्ह पुलिस ने गलमा के निकट थाना प्रभारी कमलेश कुमार की अगुआई में नाका लगा रखा था। सुबह जब नेरचौक की तरफ से स्काॅर्पियो गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो पुलिस को गाड़ी के अंदर चरस की बड़ी खेप बरामद हुई है। आरोपित ने चरस की खेप कहां से लाई और इसे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी गहन पूछताछ पुलिस ने शुरू कर दी है।

फ़िलहाल पुलिस ने गाड़ी चालक देवी सिंह के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपित से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने गलमा के निकट चरस की खेप बरामद होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube