मंडी।
मंडी के औट टनल में बड़ा हादसा पेश आया है। जहां पंजाब रोडवेज की बस और ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी मुताबिक घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसा कैसे हुआ इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि की है।