प्रजासत्ता।
मंडी पुलिस को नशे का काला कारोबार रोकने में बड़ी सफलता हाथ लगी है । जानकारी के मुताबिक मंडी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी । जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की तो उनको मंडी के पधर के जुकैंन में पुलिस ने 50 हजार पौधे अफीम के बरामद किए है
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि थाना पधऱ के अन्तर्गत जुकैंन में 3 बीघा भूमि पर अफीम के 50,000 अफीम के पौधे उगे हुए पाये गये । जिस संबंध में अभियोग संख्या 67/21 दिनाँक 01.06.2021 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई की जा रही है।