Document

मंडी : घर से ही नशे का कारोबार चला रहे पति-पत्नी पर पुलिस ने कसा शिकंजा

arest, Mandi News

मंडी|
मंडी जिला के नेरचौक में घर से नशे का व्यापार चला रहे थे पति-पत्नी को पुलिस ने बड़ी खेप समेत गिरफ्तार किया है| पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घर पर दबिश देकर मौके पर 14 ग्राम चरस, 0.960 ग्राम अफीम और पांच बोतलें शराब की बरामद की हैं। आरोपित सोहन लाल उर्फ भाऊ व उसकी पत्नी मीना देवी निवासी ढाबन तहसील बल्ह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

kips

पुलिस को सूचना मिल रही थी कि दोनों पति-पत्नी घर के आगे बनी करियाना दुकान से नशे का कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उनकी दुकान और घर पर दबिश दी। थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि छापेमारी में इनके घर से 14 ग्राम चरस व 0.960 ग्राम अफीम तथा अंग्रेजी शराब की पांच बोतलें मिली हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube