Document

मंडी: टक्कर लगने के बाद टिप्पर पर गिरा गेट , 3 लोगों की मौत

मंडी: टक्कर लगने के बाद टिप्पर पर गिरा गेट , 3 लोगों की मौत

मंडी|
जिला मंडी में मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। शहर के जवाहर नगर वार्ड नंबर एक में सोमवार रात को लगभग 11 बजे हादसा हुआ। एक टिप्पर गेट के साथ टकरा गया और फिर गेट टूटकर टिप्पर पर आ गिरा।

kips

हादसे में टिप्पर सवार तीन लोगों की जान चली गई। टिप्पर नंबर एचपी-33 सी 1411 रात को लगभग 8:45 बजे निर्माण सामग्री फैंकने के लिए हाईवे के नीचे लिंक रोड पर गया था। जब वह रेत फैंकने के बाद वापस आ रहा तो टिप्पर का उपर का हिस्सा गेट के साथ टकरा गया।

इसके बाद गेट उस टिप्पर के ऊपर गिर गया, जिससे टिप्पर के अंदर बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रात को ही पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया है। अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी आशीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube