मंडी|
मंडी पुलिस ने बिरोजे के 400 टीन पकड़े हैं। मझवाड़ की तरफ से आए टैंपों से यह बिरोजा बरामद किया गया है। चालक इससे संबंधित कोई परमिट पुलिस को नहीं दिखा पाया है। सदर थाना पुलिस टीम ने सहायक उपनिरीक्षक तेज सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान नेला मझवाड़ मार्ग पर टेंपो को तलाशी के लिए रोका।
तलाशी के दौरान टेंपो में बिरोजा टीनों में भरा हुआ मिला। इससे संबंधित चालक कोई परमिट नहीं दिखा पाया। गिनती करने पर यह 400 टीन निकले। इस पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। एएसपी आशीष शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।