मंडी|
हिमाचल में मंडी के गोहर थाना के अंतर्गत चच्योट से एक नाबालिग युवती घर से संदिग्ध हालात में गायब हो गई। युवती के पिता ने गोहर थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस युवती की तलाश कर रही है। चच्योट निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी 12 अगस्त की रात को घर से बिना बताए कहीं चली गई। जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला कि वह घर पर नहीं है, उन्होंने आसपास और रिश्तेदारी में उसका पता लगाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।