मंडी।
मंडी से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस कांगू के पास सडक धंसने से हुई हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बस में चालक और परिचालक सहित चौदह लोग सवार थे।
इस हादसे में पांच यात्रियों को आई है मामूली चोटें, जिन्हे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर किया गया हैं। गनीमत रही कि बस मलबे में दबी नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी अनुसार शनिवार सुबह सुंदरनगर से शिमला जा रही एचआरटीसी बस के साथ सुंदरनगर उपमंडल के कांगू-डैहर संपर्क मार्ग पर यह हादसा पेश आया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
मामले की पुष्टि करते डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया की बस लुढ़कने उसमें सवार सवारियों को हल्की चोटें आई हैं।