Document

मंडी में सड़क हादसा, दो की मौत, तीन घायल

मंडी में सड़क हादसा, दो की मौत, तीन घायल

मंडी|
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं। मिला जानकारी के मुताबिक दुर्गापुर-रिवालसर रोड पर एक कार सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

kips

स्थानीय लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को फोन कर हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है|

मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर को कुछ लोग कार नंबर एचपी 28 बी 5372 में सवार होकर कठोगण गांव से पन्याली गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे| दुर्गापुर के चेभहड़ी गांव के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी| हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए| मृतकों की पहचान 78 वर्षीय रोशन लाल पुत्र रिफड गांव बग्गी, डाकघर खाहन और 67 वर्षीय दुखो देवी पत्नी जगर नाथ गांव कोठी रोपा डाकघर थीना गलु तहसील सरकाघाट के रूप में हुई है|

जबकि घायलों में 39 वर्षीय कार चालक पवन कुमार पुत्र अमर चंद गांव कठोगण, 74 वर्षीय पन्ना देवी पत्नी किशन गांव कठोगण तहसील सरकाघाट व 10 वर्षीय शानवी गुप्ता पुत्री रामलाल गांव चन्दैश तहसील सरकाघाट का नाम शामिल है| हादसे के दौरान मौके पर ही एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि घायलों में से एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया| वहीं, अन्य घायलों का इलाज सीएचसी रिवालसर में चल रहा है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube