मंडी|
मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में एक 27 वर्षीय युवक पर 4 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। बच्ची की माता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने स्थानीय मजदूरों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भौर में रहने वाली एक महिला ने सुंदरनगर पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार सहित स्थानीय ईंट के भट्टे में मेहनत-मजदूरी करती है। महिला ने बताया कि बुधवार शाम को उसका पति सब्जी लाने कनैड़ बाजार गया था। वह ईंट के भट्टे में काम करने गई थी। इस दौरान भट्टे में कार्य करने वाला उत्तरप्रदेश का 27 वर्षीय आरोपी युवक बेटी को पैसे का लालच देकर साथ ले गया और रास्ते में उसके साथ गंदा काम किया। शिकायत के बाद पुलिस ने स्थानीय मजदूरों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सुंदरनगर के डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 व धारा 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है।