Document

मंडी: युवक पर जंगली भालू ने बोला धावा,किया लहूलुहान

मंडी: युवक पर जंगली भालू ने बोला धावा,किया लहूलुहान

प्रजासत्ता|
मंडी जिला के चौहारघाटी की ग्राम पंचायत लपास के सच्याण गांव जंगली भालू के आतंक से दहशत का माहौल बना हुआ है| बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में जंगली भालू ने चौहारघाटी में दो दर्जन से अधिक लोगों को निशाना बनाया चूका। जबकि एक महिला और दो पुरुषों की हमले में मौत हो चुकी है| वही बुधवार सुबह भी एक युवक पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया|

kips

मिली जानकारी मुताबिक यहाँ भालू ने एक युवक को नोचकर कर लहूलुहान कर दिया। युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोट में भर्ती करवाया गया है। हमले में घायल युवक योगराज लटराण पंचायत का रहने वाला है। जो सच्याण गांव के पीछे मटर के खेतों के पहरे के लिए अपने दोघरे (अस्‍थाई) घर में रहता था। बुधवार सुबह शौच के लिए समीप के जंगल में गया था। जहां जंगली भालू ने युवक पर धावा बोल दिया। युवक के सिर, गले, पीठ और बाजू में गहरे घाव आए हैं।

घटना का पता चलते ही वन विभाग बोचिंग बीट के वन रक्षक प्रकाश चंद ने मौके पर पहुंचकर युवक का कुशलक्षेम जाना। युवक को उपचार के लिए सीएचसी बरोट पहुंचाया गया। उल्लेखनीय है कि वहीं बीते सप्ताह बरोट में एक अवकाश पर घर आए सेना के जवान पर हमला किया था। युवक का टांडा मेडिकल कॉलेज उपचार चल रहा है। ऐसे में फिर से भालू के हमले से चौहारघाटी में फिर से दहशत का माहौल बन गया

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube