मंडी।
मंडी से करसोग आ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे निर्माणाधीन भवन के साथ टकरा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही बस सड़क किनारे डंगे से उतरकर निर्माणाधीन भवन से टकराई तो बस की सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के वक्त बस में 22 सवारियां थीं। पांच सवारियों को चोटें आई हैं जिनका उपचार करसोग सिविल अस्पताल में किया गया।
हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना पर पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार निजी बस पौने एक बजे मंडी से चलती है और आठ बजे करसोग पहुंचती है। बताया जा रहा है कि शाम करीब सात बजे बस चुराग सब्जी मंडी के पास पहुंची तो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे डंगे से उतरकर निर्माणाधीन भवन से जा टकराई।
बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला। 22 में से पांच लोगों को अधिक चोटें लगने के चलते करसोग अस्पताल लाया गया। अन्य सवारियों को मामूली चोटें आई हैं।